शिक्षा क्षेत्र में कुल बजट का 12% निवेश, प्रदेश में शिक्षा क्रांति के लिए 'मान' सरकार प्रतिबद्ध- हरपाल चीमा
पंजाब में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके जिसके लिए मान सरकार ने 354 शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा।

पंजाब विधानसभा का बजट सत्र जारी है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज पंजाब का बजट पेश किया। अपने बजट भाषण के दौरान हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि मान सरकार ने पिछले 3 वर्षों में प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अनेक कार्य किये हैं।
उन्होंने बताया कि पंजाब में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके जिसके लिए मान सरकार ने 354 शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा।
उन्होंने बताया कि मान सरकार ने प्रदेश में शिक्षा क्रांति लाने के लिए कुल बजट का 12 प्रतिशत शिक्षा के क्षेत्र में निवेश किया है।
हरपाल सिंह चीमा ने आगे कहा कि हमारा पंजाब स्मार्ट स्कूलों वाला प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है जिसके लिए मान सरकार अधिक से अधिक प्रयास कर रही है।
What's Your Reaction?






