दिल्ली के मयूर विहार में कैफे में भीषण आग, इमारत की अन्य दुकानें भी चपेट में आईं

 पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में एक कैफे में भीषण आग लग गई और इमारत की ऊपरी मंजिलों पर स्थित कई दुकानें भी जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Jul 15, 2024 - 16:11
 52
दिल्ली के मयूर विहार में कैफे में भीषण आग, इमारत की अन्य दुकानें भी चपेट में आईं
Advertisement
Advertisement

 पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में एक कैफे में भीषण आग लग गई और इमारत की ऊपरी मंजिलों पर स्थित कई दुकानें भी जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के भूतल पर बने कैफे में रविवार रात लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पहली तथा दूसरी मंजिल की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दमकल की तीन-चार गाड़ियां अब भी घटनास्थल पर हैं और ‘कूलिंग’ (आग लगने के बाद घटनास्थल को ठंडा करन‍े) की प्रक्रिया जारी है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें रविवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर मयूर विहार फेज-दो और पॉकेट बी में एक कैफे और स्कूल की वर्दी की दुकान में आग लगने की सूचना मिली।’’

उन्होंने बताया, ‘‘हमने दमकल की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा। इमारत की छत से एक व्यक्ति को निकाला गया।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो भाई अमरप्रीत सिंह और सुमनजीत सिंह रात नौ बजकर 30 मिनट पर अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए थे। उनकी पहली और दूसरी मंजिल पर तीन दुकानें हैं।

अधिकारी ने बताया कि रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर उन्हें कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी दुकानों में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने पांडव नगर थाने को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग भूतल स्थित कैफे में लगी और बाकी दो मंजिलों तक फैल गई।

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow