पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 IAS और 8 PCS अधिकारियों का तबादला
सरकार ने 23 IAS और 8 PCS अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में तीन जिलों के उपायुक्त (DC) भी बदले गए हैं।
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 23 IAS और 8 PCS अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में तीन जिलों के उपायुक्त (DC) भी बदले गए हैं।
राजेश धीमान बठिंडा के DC नियुक्त
इसी तरह, राजेश धीमान को बठिंडा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। संदीप ऋषि नगर निगम आयुक्त जालंधर, गौतम जैन अतिरिक्त सचिव कार्मिक और पंजाब राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के एमडी, गुलप्रीत सिंह औलख विशेष सचिव राजस्व एवं पुनर्वास, रविंदर सिंह अतिरिक्त सचिव श्रम और सचिव पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, राहुल चाबा उपायुक्त संगरूर, विम्मी भुल्लर निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव सामाजिक न्याय एवं अल्पसंख्यक, नवजोत कौर उपायुक्त मानसा, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल आयुक्त नगर निगम अमृतसर, आयुष गोयल SDM तपा और IFS कल्पना के. अतिरिक्त सचिव स्कूल शिक्षा का प्रभार सौंपा गया है।
इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
PCS दलजीत कौर को NRI मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव का प्रभार दिया गया है। इसी तरह, ईशा सिंगल को अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त प्रशासन, सिमरप्रीत को एडीसी जनरल पटियाला, गीतिका सिंह को सदस्य सचिव राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण, जीवनजोत कौर को उप सचिव संसदीय मामले, शिवराज सिंह को बल स्टाफ अधिकारी/आयुक्त फिरोजपुर मंडल, रूपाली टंडन को उप सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत तथा हरप्रीत सिंह को उप सचिव स्कूल शिक्षा का कार्यभार सौंपा गया है।
What's Your Reaction?