हिमाचल में बाढ़-बारिश और लैंडस्लाइड से भारी तबाही, आज कुल्लू, मनाली में बंद रहेंगे बाजार और स्कूल
भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं, पौंग डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से तबाही मची हुई है, एक बार फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं, पौंग डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से सैकड़ों मार्ग बाधित हैं, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसके अलावा प्रदेश सरकार ने कुल्लू, मनाली और धर्मशाला में एहतियात के तौर पर आज सभी सभी स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद रखने के आदेश दिए है।
What's Your Reaction?