संसद के मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन, अब तक लोकसभा में 12, राज्यसभा में 14 बिल हुए पारित
इस मॉनसून सत्र में अब तक लोकसभा में 12 और राज्य सभा में 14 बिल पारित कराए गए, तो वहीं सरकार ऑनलाइन गेमिंग बिल को राज्यसभा इसी सत्र में पारित कराने की तैयारी में है
संसद के मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है, इस बार के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को छोड़कर कोई सार्थक चर्चा नहीं हुई, विपक्ष की ओर से बिहार में SIR के मुद्दे पर सदन के बाहर और अंदर जमकर प्रदर्शन किया गया और विपक्ष के विरोध में पूरा सत्र धुल गया।
इस बार के सत्र में एक विधेयक को छोड़कर बाकी सारे बिल हंगामे के बीच पारित हुए, विपक्ष ने कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर हुई चर्चा में हिस्सा भी नहीं लिया, जिस कारण कई बिल हंगामे के बीच संक्षिप्त चर्चा या बिना चर्चा के ही पारित कराने पड़े।
इस मॉनसून सत्र में अब तक लोकसभा में 12 और राज्य सभा में 14 बिल पारित कराए गए, तो वहीं सरकार ऑनलाइन गेमिंग बिल को राज्यसभा इसी सत्र में पारित कराने की तैयारी में है, बुधवार को भी सरकार की ओर से 130वां संविधान संशोधन बिल लाया गया जिसे संसद की संयुक्त समिति को भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?