मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला Air India का विमान
मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला Air India का विमान, तीन टायर फटे

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा होते-होते बचा। एअर इंडिया का एक A320 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। तीनों टायर भी फट गए। यह विमान मेन रनवे 27 से करीब 16-17 मीटर दूर जाकर कीचड़ भरे इलाके में चला गया और फिर टैक्सीवे पर रुक गया। इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। विमान को मामूली क्षति पहुंची, लेकिन यह पूरी तरह ठीक था और अपने आप टैक्सी करके पार्किंग बे तक पहुंच गया।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, यह घटना सुबह 9:27 बजे एयर इंडिया की उड़ान AI-2744 (विमान नंबर VT-TYA) के साथ हुई, जो रनवे पर उतरने के बाद धीमा होने के दौरान नियंत्रण खो बैठा।
What's Your Reaction?






