महाकुंभ-2025: 57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, भीड़ के चलते प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द

संगम नगरी प्रयागराज में आज महाकुंभ का 39वां दिन है. मेला खत्म होने में अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं. अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में श्रद्धा की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में अभी भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है.

Feb 20, 2025 - 15:21
 32
महाकुंभ-2025: 57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, भीड़ के चलते प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द
Advertisement
Advertisement

संगम नगरी प्रयागराज में आज महाकुंभ का 39वां दिन है. मेला खत्म होने में अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं. अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में श्रद्धा की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में अभी भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद है. संगम तट पर भीड़ ना हो, इसलिए सुबह से पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके वहां से हटने की अपील कर रही है. बुधवार को एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं आज भी संगम आने वाले सभी रास्तों पर 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ है. शहर के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोक जा रहा है. वहां से शटल बस और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. भीड़ के चलते प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं. जबकि 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. प्रशासन का अनुमान है कि कल से महाकुंभ में भीड़ और ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि, ये महाकुंभ का आखिरी वीकेंड है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ मेला खत्म हो जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow