महाकुंभ 2025 : पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, आसमान से हो रही है पुष्प वर्षा
राज्य सरकार और प्रशासन ने इस महाकुंभ मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था मगर मेला प्रशासन के मुताबिक कल तक 46 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।

प्रयागराज में आज पूर्णिमा के अवसर पर संगम में पावन स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इस पावन पर्व पर आस्था और अत्साह के साथ हजारों-लाखों श्रद्धालुओं का प्रयागराज में अवागमन लगातार जारी है।
सरकार की ओर से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का जो अनुमान जताया गया था वह रेखा अब पार हो चुकी है। बता दें कि राज्य सरकार और प्रशासन ने इस महाकुंभ मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था मगर मेला प्रशासन के मुताबिक कल तक 46 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।
वहीं प्रयागराज के डीआइजी वैभव कृष्ण के अनुसार माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं, जिसके लिए पुलिस प्रशासन की तैयारी भी अच्छी है साथ ही पार्किंग और ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
What's Your Reaction?






