महाकुंभ ने रोकी बोर्ड परीक्षा, प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा अब 9 मार्च को

प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा की नई तिथि भी घोषित कर दी है। 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 9 मार्च को होगी।

Feb 21, 2025 - 21:10
 27
महाकुंभ ने रोकी बोर्ड परीक्षा, प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा अब 9 मार्च को
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा की नई तिथि भी घोषित कर दी है। 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 9 मार्च को होगी।

यूपी बोर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महाकुंभ स्नान की अंतिम तिथि को देखते हुए प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध किया गया था। इस संबंध में अब प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कार्यक्रम को संशोधित किया जाता है।

अब 9 मार्च को होगी 24 फरवरी की परीक्षा

बोर्ड ने जानकारी दी है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल की हिंदी प्रारंभिक और स्वास्थ्य सेवा परीक्षा अब 9 मार्च को होगी। इसी तरह इंटरमीडिएट की 24 फरवरी को होने वाली सैन्य विज्ञान और सामान्य हिंदी परीक्षा अब 9 मार्च को होगी। इन दोनों परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ तिथि बढ़ाई गई है।

8140 परीक्षा केंद्र बनाए

प्रयागराज के अलावा अन्य जिलों में बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। इसके लिए बोर्ड ने खास इंतजाम किए हैं। पूरे प्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 576 राजकीय और 3,446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्तपोषित विद्यालय शामिल हैं। इनमें से 306 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से सभी केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की जा सकेगी।

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा की बात करें तो इसमें 27,32,216 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27,05,017 छात्र शामिल होंगे। बोर्ड ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए पहले से ही अतिरिक्त रिजर्व सेट तैयार रखे हैं। इन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया है और परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow