आतंकियों के निशाने पर महाकुंभ, रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों ने भी कसी कमर 

प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा और इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके लिए यूपी सरकार ने भी सभी दृष्टिकोण से अपनी कमर कस ली है। 

Jan 10, 2025 - 09:13
 52
आतंकियों के निशाने पर महाकुंभ, रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों ने भी कसी कमर 
Advertisement
Advertisement

महाकुंभ 2025 के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हो गई हैं। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भारतीय रेलवे ने भी अपनी कमर कस ली है। 

भारतीय रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए ट्रेन स्टेशनों और ट्रेनों की गहन जांच का निर्णय लिया है। सभी राज्यों की पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी गश्त बढ़ा दी है साथ ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। 

संगम नगरी प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस, और स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें शामिल हैं। कुल 220 हाईटेक डीप ड्राइवर और 700 नावों को भी तैयार रखा गया है। 
  
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ को लक्षित करने की धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। 

गौरतलब हो कि प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा और इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके लिए यूपी सरकार ने भी सभी दृष्टिकोण से अपनी कमर कस ली है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।