पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर कार्यक्रम, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया हुए शामिल
देशभर में 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न राज्यों में स्वच्छता कार्यक्रमों और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है
देशभर में 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न राज्यों में स्वच्छता कार्यक्रमों और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान आज विश्व स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। इस पहल से देश में सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि अब देश के रेलवे स्टेशनों से लेकर पर्यटक स्थलों तक स्वच्छता के स्तर में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है।
सेवा पखवाड़े के माध्यम से देशभर में नागरिकों को स्वच्छता और सेवा के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
What's Your Reaction?