Madhya Pradesh : इंदौर में दूषित पानी पीने से 200 लोग हुए बीमार, 9 से ज्यादा की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि दूषित पानी को पीने करीब 200 लोग बीमार हो गए हैं, जबकि लगभग 9 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटना इंदौर के भागीरथपुरा की है।
लोगों की हुई तबीयत खराब
भागीरथपुरा में अचानक लोगों को पानी पीने से उल्टी, दस्त और डायरिया की समस्या होने लगी। धीरे-धीरे यह आंकड़ा लगभग 200 लोगों तक पहुंच गया। फिलहाल बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मरीजों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की। इसके बाद अधिकारियों को मानना पड़ा कि दूषित पानी से मौतों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 9 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सभी बीमार लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
27 अस्पतालों में चल रहा इलाज
शहर के 27 अस्पतालों में दूषित पानी से बीमार हुए मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराजा यशवंतराव अस्पताल में इस संकट से निपटने के लिए एक पूरा वार्ड खाली कराया गया है। वहीं अरविंदो अस्पताल में 100 बिस्तरों वाला विशेष वार्ड और चाचा नेहरू अस्पताल में बच्चों के लिए अलग वार्ड तैयार किया गया है।
What's Your Reaction?