रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी, पवित्र घाटों पर 5 लाख दीप होंगे रोशन
दीपोत्सव के लिए लगातार दीपों को लगाना का काम जारी है, दीपोत्सव की तैयारियों में जुटे लोगों ने बताया कि कठिनाई के बावजूद वो इस काम को पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं।
रामनगर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में इस साल दीपों की संख्या बढ़ने के साथ प्लानिंग और नंबर को भी बढ़ाना पड़ रहा है, दीपोत्सव के लिए लगातार दीपों को लगाना का काम जारी है, दीपोत्सव की तैयारियों में जुटे लोगों ने बताया कि कठिनाई के बावजूद वो इस काम को पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं।
तीन दिवसीय दीपोत्सव में अयोध्या न सिर्फ रामभक्ति में डूबी होगी, बल्कि तकनीक और परंपरा का ऐसा अनूठा संगम भी देखने को मिलेगा, जो देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन जाएगा, 19 अक्टूबर की रात को आयोजित होने वाले दीपोत्सव के साक्षी बनने के लिए लोग देश के अलावा विदेशों से भी अयोध्या पहुंच चुके हैं।
What's Your Reaction?