क्या कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' होगी बायकॉट ? पंजाब के निर्दलीय सांसद ने की रिलीज पर रोक की मांग
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर जारी कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर जारी कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। हमेशा विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाली कंगना की नई फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज हुआ था। बता दें कि कंगना की ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगाई गई इमरजेंसी पर बनाई गई है।
फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी।
निर्दलीय सांसद ने जताया विरोध
वहीं, फिल्म रिलीज होने से पहले ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। पंजाब के निर्दलीय सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है।सर्बजीत सिंह खालसा ने कहा, 'नई फिल्म 'इमरजेंसी' में सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगड़ने की आशंका है। अगर इस फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है तो यह एक गहरी साजिश है।
What's Your Reaction?