लुधियाना के बाजारों में दीपावली की रौनक, दो दिन मनाया जाएगा त्योहार
रौशनी के पर्व दीपावली को लेकर लुधियाना के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी है और लोग जमकर दीपावली की खरीदारी कर रहे हैं। मिठाइयों से लेकर सजावटी सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स तक हर दुकान पर चहल-पहल है।
रौशनी के पर्व दीपावली को लेकर लुधियाना के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी है और लोग जमकर दीपावली की खरीदारी कर रहे हैं। मिठाइयों से लेकर सजावटी सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स तक हर दुकान पर चहल-पहल है। इस बार दीपावली की तिथि को लेकर थोड़ी उलझन भी देखी जा रही है। कुछ पंचांगों के अनुसार दीपावली 20 अक्टूबर को बताई जा रही है, जबकि कुछ जगहों पर 21 अक्टूबर को त्योहार मनाने की बात कही जा रही है। हालांकि, तारीख को लेकर भ्रम होने के बावजूद लोगों की तैयारियों और उत्साह में कोई कमी नहीं है।
कोरोना के बाद लौटी बाजारों में रौनक
व्यापारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका है जब बाजारों में इतनी रौनक देखने को मिल रही है। पिछले कुछ वर्षों से मंदी का सामना कर रहे व्यापारी इस बार की दिवाली से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है और लोग पहले से अधिक खर्च करने के मूड में हैं।
What's Your Reaction?