गुजरात के विसावदर में भी चली 'झाड़ू', गोपाल इटालिया ने हासिल की जीत
गुजरात की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, विसावदर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार वापसी की है, गोपाल इटालिया ने BJP के उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,581 वोटों से हराकर जीत दर्ज की, इटालिया को 75,906 वोट मिले, जबकि बीजेपी के किरीट पटेल को 58,325 वोटों से ही संतोष करना पड़ा ।
जूनागढ़ जिले की विसावदर विधानसभा सीट पहले भी AAP के पास थी, साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आप के भूपेंद्र भयानी ने यहां जीत हासिल की थी, लेकिन उन्होंने दिसंबर 2023 में इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया, उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी और अब दोबारा हुए उपचुनाव में गोपाल इटालिया ने पार्टी का परचम फिर से लहरा दिया है ।
उपचुनाव के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गोपाल इटालिया को बधाई दी है, उन्होंने एक्स पर लिखा, 'गुजरात के विसावदर विधानसभा हलके से पार्टी के युवा नेता गोपाल इटालिया को जीत की हार्दिक बधाई...
What's Your Reaction?






