26 लाख दीयों से रोशन होगी रामनगरी, दो विश्व रिकॉर्ड बनें
रामनगरी अयोध्या ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। 9वें दीपोत्सव के अवसर पर सरयू तट और राम की पैड़ी समेत 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीपों की रोशनी से अयोध्या जगमगा उठी
रामनगरी अयोध्या ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। 9वें दीपोत्सव के अवसर पर सरयू तट और राम की पैड़ी समेत 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीपों की रोशनी से अयोध्या जगमगा उठी। इनमें से 26,11,101 दीयों के साथ एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना, जिसे दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम स्वयं अयोध्या पहुंची थी।
श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की पुष्पक विमान से आगवानी
इस भव्य आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन के साथ हुई। उन्होंने पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से आए श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों का रामकथा पार्क हेलीपैड पर स्वागत किया। इसके बाद राम-जानकी वंदना और भरत मिलाप का मंचन हुआ, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक और भावनात्मक बना दिया।
रामकथा पार्क में मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम का राजतिलक कर उन्हें आदरपूर्वक नमन किया। उन्होंने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ को तिलक कर माल्यार्पण और आरती भी की। पूरा वातावरण ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंज उठा।
What's Your Reaction?