Oscars 2025 की रेस में शामिल हुई फिल्म 'लापता लेडीज', क्या आमिर खान का सपना होगा पूरा?
Oscars 2025 में पहुंचना कई लोगों का सपना होता है। वहीं अगर कोई मूवी ये अवॉर्ड जीत जाए तो उसके लिए बहुत सम्मान की बात होती है। ऐसे में अब आमिर खान के प्रोडक्शन्स में बनी 'लापता लेडीज' भी ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है।
Oscars में पहुंचना कई लोगों का सपना होता है। वहीं अगर कोई मूवी ये अवॉर्ड जीत जाए तो उसके लिए बहुत सम्मान की बात होती है। ऐसे में अब आमिर खान के प्रोडक्शन्स में बनी 'लापता लेडीज' भी ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। बता दें कि 'लापता लेडीज' किरण राव की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। 'लापता लेडीज' किरण राव की ड्रीम प्रोजेक्ट रही है। वो लंबे समय से इस पर काम कर रही थीं। इस फिल्म ने क्रिटिक्स के साथ-साथ जनता को भी बहुत इम्प्रेस किया। फिल्म में ना कोई बड़ा स्टार था ना ही इसका कोई बड़ा प्रमोशन हुआ था। लेकिन अपनी कहानी के दम पर इसने दुनिया को दिल जित लिया और अब बारी आई आस्कर जितने की।
पांच फिल्मों को पीछे छोड़ पहुंची ऑस्कर
बता दें कि 'लापता लेडीज' ने पांच फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर 2025 में अपनी जगह बनाई है। इस मूवी ने 'वाजहई', 'तंगलान', 'उलोजकुहू' और 'श्रीकांत' को पछाड़ते हुए ऑस्कर 2025 में अपनी जगह दर्ज कराई है। तो वहीं किरण राव ने कहा था कि उनका सपना है कि इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में एंट्री मिले और अब उनका यह ड्रीम पूरा हो चुका है। अब देखते हैं कि ऑस्कर में ये फिल्म क्या कमाल दिखाएगी।
What's Your Reaction?