किरेन रिजिजू ने लोकसभा में पेश किया वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष ने किया हंगामा
रिजिजू ने कहा कि बिल को लेकर 97 लाख से ज्यादा याचिकाएं मिलीं, जिनको गंभीरता से लिया गया

हंगामे और विरोध के बीच लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल को पेश किया। बिल पेश करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि कई लोगों ने अपने-अपने तरीके से बातें रखीं, यह बिल कोई नया विषय नहीं है, आजादी से पहले से इसका इतिहास शुरू होता है।
रिजिजू ने कहा कि बिल को लेकर 97 लाख से ज्यादा याचिकाएं मिलीं, जिनको गंभीरता से लिया गया क्योंकि 284 समुदायों के स्टेक होल्डर समिति के सामने अपने विचार रखे। साथ ही बिल को लेकर अलग-अलग धार्मिक संस्थाओं से लेकर रिसर्चर, पॉलिसी मेकर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किए जाने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ये लेजिस्लेचर को बुल्डोज करने जैसा है।
What's Your Reaction?






