कंगना रनौत का बयान हरियाणा चुनाव में BJP को पहुंचाएगा नुकसान- किसान नेता जोगिंदर उगराहां
किसान नेता उगराहां ने पंजाब में बड़े भारत माला प्रोजेक्ट के हाईवेज का भी कड़ा विरोध किया, उन्होंने कहा कि ये हाईवेज कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा पंजाब की उपजाऊ कृषि भूमि पर कब्जा करने के लिए हैं
किसान आंदोलन को लेकर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए विवादित बयान पर किसान नेता जोगिंदर उगराहां ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका यह बयान आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचाएगा जिसे लेकर उनके (भाजपा) हरियाणा के नेता भी आपत्ति जता रहे हैं।
उन्होंने इस पर चर्चा करते हुए आगे कहा कि सांसद कंगना रनौत ने यह विवादित बयान सिर्फ खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए दिया है, ऐसे विवादित बयानों के कारण ही उन्हें बतौर संसद मैंबर भी थप्पड़ पडा है।
उगराहां ने कहा कि जिस जगह उनके धरने लगे वहां के लोग आज भी हमारे किसान आंदोलन को याद करते हैं और हमारे साथ रिश्तेदारों की तरह व्यवहार करते हैं।
किसान नेता उगराहां ने पंजाब में बड़े भारत माला प्रोजेक्ट के हाईवेज का भी कड़ा विरोध किया, उन्होंने कहा कि ये हाईवेज कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा पंजाब की उपजाऊ कृषि भूमि पर कब्जा करने के लिए हैं साथ ही उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनका संगठन मुआवजे या जमीन न देने के लिए संघर्ष कर रहे किसानों का समर्थन करेगा।
What's Your Reaction?