Punjab : नशे के खिलाफ अमृतसर पुलिस का बड़ा एक्शन, करोड़ों की हेरोइन समेत चार अपराधी गिरफ्तार
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा और हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा और हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, अवैध हथियार और नकदी बरामद की गई है।
विदेशी हैंडलरों से जुड़े थे आरोपी
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विदेश में बैठे अपने हैंडलरों के सीधे संपर्क में थे। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पाकिस्तान में मौजूद तस्करों से लगातार संपर्क बनाए हुए थे और उन्हीं के निर्देश पर काम कर रहे थे।
पुलिस कार्रवाई के दौरान 1.5 किलो हेरोइन, दो अत्याधुनिक पिस्तौल एक 9 MM और एक .30 बोर इसके अलावा 9 MM के 34 जिंदा कारतूस और करीब 1 लाख 98 हजार रुपये की ड्रग मनी जब्त की गई है।
पूरे नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी
DGP ने बताया कि इस संबंध में अमृतसर में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े आगे और पीछे के सभी संपर्कों की गहन जांच कर रही है, ताकि पूरे गिरोह को जड़ से खत्म किया जा सके। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बरामद हथियार और नशीले पदार्थ किन-किन लोगों तक पहुंचाए गए थे।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
गौरव यादव ने दोहराया कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और आम लोगों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने साफ कहा कि नशा तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
What's Your Reaction?