चुनाव लड़ने को लेकर बोले पूर्व सीएम मनोहर लाल के ओएसडी रहे जवाहर यादव, किया बड़ा एलना 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच रोजाना हर राजनीतिक दल में कोई ना कोई उतार-चढ़ाव देने को मिल रहा है।

Sep 4, 2024 - 13:52
 14
चुनाव लड़ने को लेकर बोले पूर्व सीएम मनोहर लाल के ओएसडी रहे जवाहर यादव, किया बड़ा एलना 

चंद्रशेखऱ धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच रोजाना हर राजनीतिक दल में कोई ना कोई उतार-चढ़ाव देने को मिल रहा है। अब बीजेपी में एक बड़े नेता ने खुद के चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी रहे और हरियाणा बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। 

मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं - यादव 

जवाहर यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। जवाहर यादव ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट में लिखा कि “मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, सभी आदरणीय बंधु/भंगनी और मित्र साथी, बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की मेरी तैयारी में आप सभी साथियों ने मेरा बहुत साथ दिया, जिसके लिए मैं जीवन भर आप सबका आभारी रहूंगा, पार्टी की तरफ से मुझे 26 अगस्त को संदेश मिला कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, अत: मेरा साथियों से निवेदन है कि भाजपा जिसको भी प्रत्याशी बनाकर भेजे, हम सब उसको जीतने में अपना सहयोग करें।  बता दें कि जवाहर यादव बादशाहपुर से भाजपा की टिकट मांग रहे थे। चुनाव लड़ने के लिए ही जवाहर यादव ने सीएम के ओएसडी पद से इस्तीफा भी दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow