जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद
जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.

जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो अन्य घायल हो गए. ये मुठभेड़ उस आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन का हिस्सा है जो पिछले 4 दिनों से कठुआ के जंगलों में चल रहा है.
बता दें, राजबाग के घाटी जुथाना इलाके के जखोले गांव में करीब 9 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर,बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया.
What's Your Reaction?






