जालंधर उपचुनाव : निर्दलीय प्रत्याशी अजयवीर वाल्मिकी अपने साथियों सहित AAP में शामिल
जालंधर उपचुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस चुनाव को जीतने के लिए सीएम मान ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
जालंधर उपचुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस चुनाव को जीतने के लिए सीएम मान ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। वहीं, इन सबके बीच विरोधी पार्टियों के नेताओं का आप में शामिल होना भी जारी है। इसी कड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी अजयवीर वाल्मिकी ने अपने साथियों समेत आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
सीएम मान ने पार्टी में करवाया शामिल
निर्दलीय प्रत्याशी अजयवीर वाल्मिकी अपने साथियों सहित आप में शामिल हुए तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान खुद उनका सम्मान करते हुए औपचारिक तौर पर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया है। यह आम आदमी पार्टी के लिए उपचुनाव से पहले एक बड़ी सफलता है। हाल ही में कईं विपक्षी पार्टी के बड़े नेता भी आप का दामन थाम चुके हैं।
What's Your Reaction?