जगमालवाली डेरा विवाद :  लाल डायरी के बाद एक और डायरी आई सामने, खुला बड़ा राज

सिरसा के डेरा जगमालवाली के गद्दी विवाद में डेरा के पूर्व प्रमुख की लाल डायरी के बाद अब एक डायरी और सामने आई है। इस डायरी में भी महात्मा बीरेंद्र को ही डेरा प्रमुख बनाए जाने की बात लिखी हुई है।

Aug 22, 2024 - 15:07
 26
जगमालवाली डेरा विवाद :  लाल डायरी के बाद एक और डायरी आई सामने, खुला बड़ा राज

जगदीश प्रजापति, कालांवाली : सिरसा के डेरा जगमालवाली के गद्दी विवाद में डेरा के पूर्व प्रमुख की लाल डायरी के बाद अब एक डायरी और सामने आई है। इस डायरी में भी महात्मा बीरेंद्र को ही डेरा प्रमुख बनाए जाने की बात लिखी हुई है। स्थानीय पंचायतों और डेरा ट्रस्टी की ओर से इस डायरी को दिखाने के लिए डेरे की गद्दी को लेकर सवाल उठाने वाले अमर सिंह को भी बुलाया गया था, लेकिन वह डेरे में नहीं पहुंचे। 

बता दें कि अमर सिंह की ओर से ही महात्मा बीरेंद्र के नाम की वसीयत को लेकर सवाल उठाए गए थे और कहा गया था कि इसके अलावा महात्मा वकील ने एक और डायरी में अपनी वसीयत लिखी थी, जिसे हासिल कर पंचायतों की ओर से उन्हें बुलाया गया था। पंचायतों की ओर से दिखाई गई डायरी में संत वकील साहब ने 2021 में अपनी वसीयत लिखी हुई है।

इस डायरी में भी महात्मा बीरेंद्र को ही गद्दी पर बैठाने की बात लिखी हुई है। डेरा की ओर से पहले एक लाल डायरी दिखाई गई थी, जिसमें महात्मा बीरेंद्र के नाम वसीयत की गई थी। उस डायरी पर सवाल उठाए जाने के बाद अब पंचायत की ओर से 2021 की एक और दूसरी डायरी पेश की गई है।  डेरा प्रबंधन और स्थानीय पंचायतों की ओर से इस डायरी को सार्वजनिक किया गया। पंचायतों ने कहा हमने डायरी को अच्छे से देखा है, उसमें महात्मा बीरेंद्र के नाम ही वसीयत है। बता दें कि डेरे के हरियाणा के अलावा  पंजाब और राजस्थान में भी लाखो श्रद्धालु हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow