हरियाणा विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली सूची, पूर्व विधायक सुखविंद्र श्योराण ने पार्टी से दिया इस्तीफा
सुखविंद्र श्योराण ने प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली को भेजे इस्तीफे में लिखा कि, मैं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष के दायित्व से व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपने आपको अलग करता हूं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में लगी हुई है बीते बुधवार की भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है जिसके बाद राजनीतिक घमासान के कारण पूर्व विधायक और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र श्योराण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है बता दें कि सुखविंद्र श्योराण बढ़ड़ा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।
सुखविंद्र श्योराण ने प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली को भेजे इस्तीफे में लिखा कि, मैं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष के दायित्व से व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपने आपको अलग करता हूं। हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसका कोई जिक्र नहीं है।
What's Your Reaction?