हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, नामांकन कक्ष में केवल 5 लोगों को होगी प्रवेश की अनुमति

उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) या सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में सुबह 11 से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

Sep 5, 2024 - 08:51
 18
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, नामांकन कक्ष में केवल 5 लोगों को होगी प्रवेश की अनुमति

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी जो कि 12 सितंबर तक चलेगी जिसके बाद 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों में टिकट के बंटवारे को लेकर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है और टिकट कटने पर दल बदलने को लेकर बैठकें भी होने लगी हैं। 

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को चुनाव होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। गौरतलब हो कि पहले यह चुनाव 1 अक्टूबर को होना था और नतीजे की तारीख 4 अक्टूबर रखी गई थी लेकिन त्योहारों के चलते इनकी तारीखों में बदलाव किया गया है। 


हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) या सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम चार लोगों को ही लाने की अनुमति होगी। साथ ही आरओ या एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहन लाए जा सकते हैं। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) या सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में सुबह 11 से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow