2047 तक भारत को दुनिया का No. 1 देश बनाएंगे- अमित शाह
उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा संकल्प लेता है कि मैं सुबह मां-बाप के पैर छूकर स्कूल जाऊंगा और अगर एक व्यापारी संकल्प लेता है कि मैं टैक्स की चोरी नहीं करूंगा, वह देश के विकास में काम आता है और इससे देश एक-एक कदम पर 130 करोड़ कदम आगे बढ़ता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने मनीमाजरा में 24 घंटे जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने यहां मौजूद लोगों को संबोधित किया इस दौरान उनके साथ चंडीगढ़ के नवनियुक्त प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी मौजूद रहे। बता दें कि इस कार्यक्रम का न्योता आम आदमी पार्टी (AAP) के मेयर कुलदीप कुमार और चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को भी भेजा गया था।
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 'मैं चंडीगढ़ के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी को भी मिनरल वाटर खरीदने की जरूरत नहीं है पानी शरीर के लिए अहम हिस्सा है जो कि लोगों को अब चंडीगढ़ में 24 घंटे मिलेगा।
अमित शाह ने अपने संबोधन में विकसित भारत का जिक्र करते हुए कहा कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और हर क्षेत्र में दुनिया में नंबर एक राष्ट्र होगा लेकिन यह जनता के संकल्प से ही हो सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा संकल्प लेता है कि मैं सुबह मां-बाप के पैर छूकर स्कूल जाऊंगा और अगर एक व्यापारी संकल्प लेता है कि मैं टैक्स की चोरी नहीं करूंगा, वह देश के विकास में काम आता है और इससे देश एक-एक कदम पर 130 करोड़ कदम आगे बढ़ता है।
What's Your Reaction?