किसान आंदोलन 2.0 : आमरण अनशन खत्म करने के लिए राजी हुए जगजीत डल्लेवाल

न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित किसानों की कई मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 54 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।

Jan 19, 2025 - 00:31
Jan 19, 2025 - 00:33
 13
किसान आंदोलन 2.0 : आमरण अनशन खत्म करने के लिए राजी हुए जगजीत डल्लेवाल
Advertisement
Advertisement

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म करने की घोषणा कर दी है, साथ ही मेडिकल असिस्टेंट लेने के लिए भी राजी हो गए हैं। उन्होंने यह निर्णय केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद लिया। लेकिन किसान आंदोलन जारी रहेगा और उनकी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। 

बता दें कि कि न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित किसानों की कई मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 54 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। जिस कारण उनकी तबियत के साथ-साथ अन्य किसानों की भी तबियत बिगड़ती जा रही है। 

शनिवार देर शाम को केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल किसानों से बातचीत करने के लिए खनौरी बॉर्डर पहुंचा था जहां उन्होंने अनशन पर बैठे जगजीत सिंह से भी मुलाकात की साथ ही उन्होंने डल्लेवाल की सेहत का हाल भी लिया। 

Farmers Protest: क‍िसान आंदोलन और डल्लेवाल के अनशन के आगे झुकी केंद्र  सरकार, 14 फरवरी को होगी बातचीत - Central government bowed down to Farmers  Protest and Jagjit Singh Dallewal hunger strike

इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बातचीत करने का प्रस्ताव भी दिया। केंद्र सरकार और किसानों के बीच 14 फरवरी को बैठक होगी। यह बैठक चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में। 

केंद्र सरकार की ओर से किसानों से बातचीत के लिए भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन, पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) सिद्धूपुर के नेता काका सिंह कोटड़ा और अभिमन्यु कोहाड़ मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।