क्या BJP से नराज चल रहे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह ?

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फैसले दिल्ली से लिए जाते हैं और मुझे किसी भी फैसले में शामिल नहीं किया जाता है।

Dec 13, 2025 - 13:02
Dec 13, 2025 - 13:02
 18
क्या BJP से नराज चल रहे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह ?

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फैसले दिल्ली से लिए जाते हैं और मुझे किसी भी फैसले में शामिल नहीं किया जाता है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में दोबारा शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में जानें

कैप्टन अमरिंदर सिंह का जन्म 11 मार्च 1942 को हुआ है। बता दें कि इन्होंने 1980 में राजनीति की दुनिया में कदम रखा था। यह पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पहला कार्यकाल इन्होंने 2002 से 2007 और दूसरा 2017 से 2021 तक किया। इसके बाद 2021 में इन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस PLC का भाजपा में विलय कर दिया। 

अमरिंदर सिंह ने इंटरव्यू में कही ये बात

बता दें कि मोहाली में अमरिंदर सिंह ने एक इंटरव्यू दौरान कहा कि मुझ से भाजपा में कोई भी सलाह नहीं ली जाती है। हालांकि मेरे पास राजनीति में 60 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने यह भी साफ किया कि कांग्रेस में शामिल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। 

कांग्रेस पार्टी को लेकर कही ये बात 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी में रहते हुए जिस तरह मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, उसका दर्द आज भी है। उन्होंने आगे कहा कि यह अनुभव मेरे लिए बेहद कष्टकारी रहा है। हालांकि सोनिया गांधी कभी मेरे से किसी तरह की मदद मांगेगी, तो मैं मदद करूंगा, लेकिन राजनीतिक रूप से नहीं। 

“PM मोदी का पंजाब से खास लगाव”

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका  पंजाब के लिए खास लगाव है और वे राज्य के लिए कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। 

नवजोत कौर सिद्धू पर किया तीखा हमला 

अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी दोनों ही  ‘अस्थिर’ हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि नवजोत कौर सिद्धू झूठ बोल रही हैं। बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू ने हाल ही बयान दिया था कि जो व्यक्ति 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, उसे ही पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow