दुबई एयर शो में दिखेगी भारत की ताकत, LCA तेजस करेंगे शक्ति प्रदर्शन
भारतीय वायु सेना इस प्रमुख एयर शो में भाग लेगी। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम और स्वदेशी लड़ाकू विमान, एलसीए तेजस, दुबई के ऊपर से उड़ान भरेंगे।
भारत संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले दुबई एयर शो 2025 में अपनी उन्नत रक्षा क्षमता, तकनीक और औद्योगिक क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। भारतीय वायु सेना इस प्रमुख एयर शो में भाग लेगी। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम और स्वदेशी लड़ाकू विमान, एलसीए तेजस, दुबई के ऊपर से उड़ान भरेंगे।
कब है दुबई एयर शो?
यह कार्यक्रम सोमवार, 17 और 18 नवंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में रक्षा विभाग, रक्षा औद्योगिक उत्पादन विभाग, विदेश मंत्रालय और तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। लड़ाकू विमानों के प्रदर्शन के साथ-साथ द्विपक्षीय बैठकें और उद्योग सहयोग वार्ताएँ भी होंगी।
IAF के दो प्रमुख एयर शो होंगे आकर्षण
भारतीय वायुसेना अपने 2 प्रमुख एयर शो आकर्षणों के साथ भाग लेगी। वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम अपनी विश्व प्रसिद्ध हवाई कौशल का प्रदर्शन करेगी। वहीं भारतीय वायुसेना का एलसीए तेजस, जो कि भारत में ही निर्मित हल्का लड़ाकू विमान है, वह भी यहां नजर आएगा। गौरतलब है कि एलसीए तेजस के प्रति वैश्विक बाजार में रुचि बढ़ती जा रही है।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक दुबई एयर शो में यह भागीदारी भारत की बढ़ती एयरोस्पेस क्षमता और आत्मनिर्भरता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर करेगी। दरअसल दुबई एयर शो एक द्विवार्षिक एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी है, जो दुनिया के सबसे बड़े और प्रभावशाली आयोजनों में गिनी जाती है। 2025 संस्करण में 1,500 से अधिक प्रदर्शक, 150 देशों से 148,000 से अधिक पेशेवर भाग ले रहे हैं।
बॉम्बार्डियर, डसॉल्ट एविएशन, एम्ब्रेयर, थालेस, एयरबस, लॉकहीड मार्टिन, कलीडस जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी इसमें प्रमुख भागीदार हैं। दुबई एयर शो 2025 में भारत की भागीदारी न केवल देश की रक्षा नवाचार यात्रा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को प्रदर्शित करेगी, बल्कि वैश्विक रक्षा सहयोग, निवेश और तकनीकी समन्वय के नए मार्ग भी खोलेगी।
What's Your Reaction?