SCO समिट भारत का बड़ा कूटनीतिक प्रहार, घोषणा पत्र में राजनाथ ने हस्ताक्षकर करने से किया इनकार
SCO समिट भारत का बड़ा कूटनीतिक प्रहार, घोषणा पत्र में राजनाथ ने हस्ताक्षकर करने से किया इनकार

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के दौरे पर हैं। उन्होंने चीन के क़िंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने SCO बैठक में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के सामने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ देश सीमा पार आतंकवादियों को पनाह देते हैं।
संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर नहीं किए
एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत ने आतंकवाद और पहलगाम हमले पर अपना पक्ष मजबूती से रखा। नतीजा यह हुआ कि बैठक के बाद एससीओ की ओर से कोई संयुक्त वक्तव्य या प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया। पाकिस्तान और चीन आतंकवाद से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एससीओ संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।
अब आतंकी ठिकाने सुरक्षित नहीं
एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के प्रति भारत की 'जीरो टॉलरेंस' आज जगजाहिर है। इसमें आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा करने का हमारा अधिकार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत ने दिखा दिया है कि आतंकवाद के केंद्र अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। भारतीय सेना उन्हें निशाना बनाने से नहीं हिचकेगी।
राजनाथ ने कहा कि हमें अपने युवाओं में कट्टरपंथ के प्रसार को रोकने के लिए भी सक्रिय कदम उठाने चाहिए। इस संबंध में एससीओ के 'आरएटीएस तंत्र' ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भारत की अध्यक्षता के दौरान जारी एससीओ राष्ट्राध्यक्ष परिषद का संयुक्त वक्तव्य 'आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद को बढ़ावा देने वाले कट्टरवाद का मुकाबला करने' के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
What's Your Reaction?






