चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर जारी, अमेरिका ने चीन पर लगाया 145 फीसदी टैरिफ
चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाने का अर्थ है कि चीन में बना 100 डॉलर का सामान अब अमेरिका में जाकर 245 डॉलर का हो जाएगा।

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर जारी है। इस बीच अब अमेरिका ने चीन पर 125 फीसदी नहीं बल्कि 145 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने चीन पर 125 फीसद टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, इसके बाद व्हाइट हाउस ने बताया कि इसमें 20 फीसदी फेंटेनाइल टैरिफ भी जोड़ा गया है, जो मार्च 2025 से लागू था।
चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाने का अर्थ है कि चीन में बना 100 डॉलर का सामान अब अमेरिका में जाकर 245 डॉलर का हो जाएगा। अमेरिका में चीनी सामानों के मंहगे होने से उसकी बिक्री कम हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी 84 फीसदी टैरिफ लगाया था।
What's Your Reaction?






