पंजाब में सुबह-सुबह NIA की रेड, मचा हड़कंप
फिलहाल एनआईए की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। छापेमारी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार सुबह एक बार फिर पंजाब में बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर और टांडा उड़मुड़ में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी जालंधर की फ्रेंड्स कॉलोनी और उड़मुड़ कस्बे में दो अलग-अलग घरों पर की गई, जिससे दोनों इलाकों में हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने उड़मुड़ के गढ़ी मोहल्ला निवासी एक युवक के घर पर छापेमारी की, जो फिलहाल विदेश में रह रहा है।
वहीं, एजेंसी ने कस्बे के एक अन्य युवक के घर पर भी कार्रवाई की। दोनों जगहों पर टीम की ओर से गहन पूछताछ और तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह छापेमारी किस मामले से जुड़ी है। फिलहाल एनआईए की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। छापेमारी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार NIA की टीम सुबह-सुबह ही पहुंच गई थी और कई घंटों तक कार्रवाई चलती रही। अचानक हुई इस छापेमारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इसकी वजह जानने के लिए चर्चाओं में लगे हुए हैं।
What's Your Reaction?






