भारत और चीन के रिश्तों में मजबूती, SCO समिट के लिए चीन जाएंगे PM नरेंद्र मोदी
दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने पर भी सहमति बनी, सीमा निर्धारण के समाधान को लेकर जल्द से जल्द एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया जाएगा, साथ ही दोनों देश तीन व्यापार बिंदुओं के माध्यम से सीमा व्यापार को फिर से खोलने पर सहमत हो गए हैं
भारत और चीन के मजबूत होते संबंधों ने अमेरिका की टैरिफ रणनीति को बड़ा झटका दिया है, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की, वांग यी के साथ मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने पर भी सहमति बनी, सीमा निर्धारण के समाधान को लेकर जल्द से जल्द एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया जाएगा, साथ ही दोनों देश तीन व्यापार बिंदुओं के माध्यम से सीमा व्यापार को फिर से खोलने पर सहमत हो गए हैं, विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत और चीन के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने और भारत के बीच सीधी उड़ान संपर्क बहाल करने पर भी बात हुई है,
बता दें कि पीएम मोदी भी शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे, इस दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे।
What's Your Reaction?