बरेली में जमकर बवाल, जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी और लाठीचार्ज
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। नमाज के बाद सड़कों पर उतरी भीड़ ने भड़काऊ नारेबाजी की, जिसके चलते हालात बिगड़ गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। नमाज के बाद सड़कों पर उतरी भीड़ ने भड़काऊ नारेबाजी की, जिसके चलते हालात बिगड़ गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौलाना तौकीर रजा खान ने लोगों से अपील की थी कि वे नमाज के बाद इस्लामिक ग्राउंड में इकट्ठा होकर "आई लव मोहम्मद" मामले में अपनी एकजुटता दिखाएं। हालांकि, तौकीर रजा खुद मौके पर नहीं पहुंचे, लेकिन उनकी अपील पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।
जैसे ही भीड़ ने नारेबाजी शुरू की, पुलिस ने रोकने की कोशिश की, मगर भीड़ आक्रोशित हो गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें पुलिस लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काबू में करती नजर आ रही है।
फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।
What's Your Reaction?