पंजाब सरकार ने सड़क मरम्मत में बचाए 383 करोड़ रुपये, हो रही तारीफ
पंजाब सरकार ने राज्य में लिंक सड़कों की मरम्मत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग कर बड़ा वित्तीय लाभ हासिल किया है। इस तकनीक की मदद से 843 लिंक सड़कों की वास्तविक स्थिति का सटीक आकलन किया गया
पंजाब सरकार ने राज्य में लिंक सड़कों की मरम्मत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग कर बड़ा वित्तीय लाभ हासिल किया है। इस तकनीक की मदद से 843 लिंक सड़कों की वास्तविक स्थिति का सटीक आकलन किया गया, जिससे सरकारी खजाने को 383.53 करोड़ रुपए की बचत हुई।
सड़कों को मरम्मत योग्य दिखाया गया
जांच में सामने आया कि लगभग 1,355 किलोमीटर लंबाई की कई सड़कों को मरम्मत योग्य दिखाया गया था, जबकि उनकी हालत सही थी और वहां मरम्मत कीआवश्यकता नहीं थी। इसी तरह, जिन सड़कों पर बड़े गड्ढे बताए गए थे, वास्तव में वहां गड्ढे बहुत कम या बिल्कुल भी नहीं थे।पार्टी प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि पंजाब सरकार जनता के पैसे का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
AI आधारित सर्वेक्षण
AI आधारित सर्वेक्षण के दो चरणों के बाद मरम्मत योग्य सड़कों की संख्या घटकर 2,526 और मरम्मत की आवश्यकता वाली कुल लंबाई 7,517 किलोमीटर रह गई। गौरतलब है कि पहली बार यह तकनीक 2022-23 में अपनाई गई थी। उस दौरान ही सरकार ने 60 करोड़ रुपए की बचत की थी। अब एक बार फिर इस आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से सैकड़ों करोड़ की बचत संभव हुई है।
What's Your Reaction?