Haryana : हिमाचल में हरियाणा के युवकों की गुंडागर्दी…सोलन में युवक को बेरहमी से पीटा
हिमाचल प्रदेश में हरियाणा के पांच युवकों ने एक दूसरे युवक पर बेरहमी से हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू से मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पांच युवकों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद सोलन पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि हमले में घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पहले उसे परवाणू के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा रही, लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की।
पीड़ित के दोस्त ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पुलिस के अनुसार, वीरवार को पंकु, निवासी परवाणू, ने इस मारपीट को लेकर थाने में शिकायत दी। शिकायत में उसने बताया कि बुधवार 7 जनवरी को वह अपने दोस्त ईशान के साथ गाड़ी में सवारियां लेकर कालका से आयशर गेट, परवाणू तक आया था। सवारियों को उतारने के बाद दोनों परवाणू-कसौली चौक स्थित मॉल के सामने एक दुकान पर फोन लेने के लिए रुके थे।
अचानक लोहे की पाइपों से की गई पिटाई
पंकु के मुताबिक, जब वे कसौली चौक की तरफ आगे बढ़ रहे थे, तभी पीछे से पिंकी और निखिल चौरसिया अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और अचानक ईशान पर हमला बोल दिया। पांचों आरोपियों ने मिलकर लोहे की पाइपों और अन्य हथियारों से ईशान को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ईशान को तुरंत इलाज के लिए पहले परवाणू के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : ईरान फिर हिंसा की आग में, फोन-इंटरनेट ठप, ट्रंप की वार्निंग...
What's Your Reaction?