हिमाचल प्रदेश में बेटियों की शादी के खर्च की नहीं होगी चिंता, मुख्यमंत्री शगुन योजना से मिलेगी मदद 

हिमाचल में बेटियों को लेकर सरकारें कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। इन्हीं में से हिमाचल सरकार की एक योजना है जिसे शगुन योजना के नाम से जाना जाता है।

Sep 30, 2024 - 16:29
 12
हिमाचल प्रदेश में बेटियों की शादी के खर्च की नहीं होगी चिंता,  मुख्यमंत्री शगुन योजना से मिलेगी मदद 
Advertisement
Advertisement

हिमाचल में बेटियों को लेकर सरकारें कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। इन्हीं में से हिमाचल सरकार की एक योजना है जिसे शगुन योजना के नाम से जाना जाता है। मुख्यमंत्री शगुन योजना से हिमाचल प्रदेश के गरीब परिवारों को बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद मिल रही है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों की लड़कियों को 31 हजार रुपए की राशि दी जाती है। 

ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन 

बता दें कि शिमला जिले में इस वित्त वर्ष में अभी तक 190 बेटियों को विवाह के लिए करीब 59 लाख रुपए का शगुन दिया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 475 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल ने बताया की योजना का लाभ पाने के लिए लड़की के माता-पिता या अभिभावक, लड़की अगर बेसहारा है तो वो ख़ुद संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी को इस योजना लाभ पाने के लिए अपना आवेदन भेज सकती है और बाल विकास परियोजना अधिकारी की तरफ से आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन होता है। शगुन स्कीम का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow