हिमाचल: CM सुक्खू का एलान, 75 वर्ष से अधिक सभी रिटायर्ड को मिलेगा एरियर

हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत हुए 75 या इससे अधिक आयु के पेंशनर्स को संशोधित पेंशन एरियर का भुगतान होने की आस पूरी होने जा रही है।

Aug 17, 2024 - 11:11
 59
 हिमाचल: CM सुक्खू का एलान, 75 वर्ष से अधिक सभी रिटायर्ड को मिलेगा एरियर

हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत हुए 75 या इससे अधिक आयु के पेंशनर्स को संशोधित पेंशन एरियर का भुगतान होने की आस पूरी होने जा रही है। सरकार को अगले साढ़े सात महीनों में 28133 पेंशनर्स के साथ-साथ पारिवारिक पेंशनर्स को 301 करोड़ रुपये का एरियर चुकाना पड़ेगा। इस वित्त वर्ष में साढ़े सात महीने रह गए हैं और इस दौरान पेंशनर्स को बकाया धनराशि मिलेगी। हर दस साल बाद आने वाले वेतन आयोग का लाभ पेंशनर्स को भी होता है। प्रदेश सरकार के वित्त नियमों के तहत किसी भी सेवानिवृत कर्मचारी को पंद्रह प्रतिशत पेंशन एरियर मिलता है। इस तरह का लाभ प्रदेश सेवा के कर्मचारियों को मिलता है।

20 हजार से दो लाख तक होगी राशि 

ऐसा माना जा रहा है कि एरियर की न्यूनतम धनराशि 20 हजार रुपये से लेकर अधिकतम दो लाख रुपये तक होगी। तो वहीं अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को छोड़कर हिमाचल प्रदेश सेवा के कर्मचारियों और अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार को छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स का कुल एरियर 9200 करोड़ है। और वही कर्मचारियों और पेंशनर्स के एरियर की धनराशि लगभग बराबर बनती है। प्रदेश में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की संख्या 1.71 लाख है, जिनमें से केवल 28133 पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशन लेने वालों को ही एरियर का भुगतान हो सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow