झारखंड को PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
उन्होंने यहां 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड को बड़ी सौगात दी है उन्होंने यहां रांची से 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए झारखंड के लोगों को करमा पर्व की शुभकामनाएं भी दीं साथ ही प्रधानमंत्री ने खराब मौसम के कारण कार्यक्रम स्थल पर न पहुंच पाने पर झारखंड के लोगों से माफी भी मांगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब वह रांची एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें एक बहन ने जावा देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने झारखंड के लोगों को सभी विकास कार्यों के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि झारखंड के 50 से अधिक स्टेशनों का नवीकरण किया गया है और उत्तर भारत में रेल संपर्क बढ़ा है।
उन्होंने यहां 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।
What's Your Reaction?