चोरी हुआ हेलमेट, पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत, कोर्ट ने दिया आदेश, FIR दर्ज

लेकिन अब लखनऊ के हजरतगंज थाने में चोरी की एक अनोखी एफआईआर दर्ज हुई है। यह एफआईआर हेलमेट चोरी के मामले में कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है।

Sep 28, 2024 - 12:34
 32
चोरी हुआ हेलमेट, पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत, कोर्ट ने दिया आदेश, FIR दर्ज
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश में भैंस, कुत्ता, बाइक, साइकिल, मोबाइल, पर्स और अन्य सामान चोरी होने की एफआईआर सुर्खियों में रही हैं। लेकिन अब लखनऊ के हजरतगंज थाने में चोरी की एक अनोखी एफआईआर दर्ज हुई है। यह एफआईआर हेलमेट चोरी के मामले में कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है।

17 अगस्त को चोरी हुआ था हेलमेट

लखनऊ के अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पांडे का हेलमेट चोरी हो गया। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, प्रेम प्रकाश पांडे 17 अगस्त को जीपीओ में नोटिस दर्ज कराने गए थे। जब प्रेम प्रकाश पांडे बाहर निकले तो बाइक पर रखा उनका हेलमेट चोरी हो गया था। आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि दो लोग हेलमेट ले गए हैं। प्रेम प्रकाश पांडे ने जीपीओ में लगे सीसीटीवी को देखने की कोशिश की लेकिन बिना एफआईआर के उन्हें देखने नहीं दिया गया।

इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर थाने तक गुहार लगाई लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद वकील साहब ने कोर्ट में केस दर्ज करने के लिए अर्जी दी। इस अर्जी पर सुनवाई के बाद लखनऊ कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट के इस आदेश पर हजरतगंज थाने में हेलमेट चोरी की एक अनोखी एफआईआर दर्ज की गई है।

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस की टीम जीपीओ जाकर सीसीटीवी खंगालेगी और हेलमेट चोरों की तलाश तेज की जाएगी। हेलमेट चोरी की यह खबर शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow