उत्तरकाशी में 7 यात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू जारी

हेलीकॉप्टर निजी कंपनी एयरो ट्रिंक का था, जिसमें सात लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। बाकी यात्रियों की तलाश की जा रही है।

May 8, 2025 - 10:11
 19
उत्तरकाशी में 7 यात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी जिले में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। पुलिस-प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मौके पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह उत्तरकाशी के गंगनई से आगे एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर मिली है। हेलीकॉप्टर निजी कंपनी एयरो ट्रिंक का था, जिसमें सात लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। बाकी यात्रियों की तलाश की जा रही है।

प्रदेश में मौसम को लेकर चेतावनी

आपको बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। कुछ पैदल यात्रा पर निकले हैं तो कई हेलीकॉप्टर सेवा से पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज मौसम को लेकर चेतावनी भी जारी की है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कई इलाकों में गरज के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

बदरीनाथ में मौसम खराब, तीर्थयात्रियों को देहरादून ले जा रहे हेलिकॉप्टर ने की इमरजेंसी लेंडिंग

पिछले सोमवार यानी 5 मई को बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों को लेकर बद्रीनाथ से देहरादून जा रहे एक हेलीकॉप्टर को गोपेश्वर खेल मैदान में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। करीब पांच मिनट तक मैदान में रहने के बाद हेलीकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हो गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow