दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव की स्थित
दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में मौसम बदल गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आज और अगले 23 घंटे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है।
दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में मौसम बदल गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आज और अगले 23 घंटे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर समेत महाराष्ट्र और गुजरात में तेज मौसमी गतिविधियां होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के इस सीजन में पूरे सप्ताह बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने का ही पूर्वानुमान है। आज मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
What's Your Reaction?