अमेरिका और जापान के बीच हुआ व्यापार समझौता
अमेरिका और जापान के बीच अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील (US-Japan Trade Deal) हुई है, इसका ऐलान खुद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने किया है.
अमेरिका और जापान के बीच अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील (US-Japan Trade Deal) हुई है, इसका ऐलान खुद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने किया है. इस डील में 550 अरब डॉलर का जापानी इनवेस्टमेंट और 15 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ भी शामिल है. ट्रंप का दावा है कि दोनों देशों के बीच हुई इस डील से लाखों नौकरियां पैदा होंगी, जबकि ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ. उनका ये भी कहना है कि इससे जो भी मुनाफा होगा. उसका 90 फीसदी फायदा अमेरिका को मिलेगा.
राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि ट्रेड डील की सभी अड़चनें दूर की जा चुकी हैं. अब अमेरिका जापानी बाजारों से बेहतर तरीके से पहुंच सकेगा. ट्रंप ने ये भी बताया कि जापान 15 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने पर भी सहमत है. दरअसल ये मांग अमेरिका लंबे समय से करता रहा है. बता दें कि 15 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ के फैसले से ट्रंप काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इसे रोमांचक समय करार दिया.
What's Your Reaction?