कुल्लू में बादल फटने से भारी नुकसान, हिमाचल की लगघाटी में फटा बादल
बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट में आकर कनौण में तीन दुकानें बह गईं और बाढ़ से लोगों की ज़मीन, बाग–बगीचों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लगघाटी के कनौण की ऊंची पहाड़ी पर बादल फटने के बाद फ्लेश फ्लड आया, बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट में आकर कनौण में तीन दुकानें बह गईं और बाढ़ से लोगों की ज़मीन, बाग–बगीचों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
उधर, सरवरी खड्ड में जलस्तर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, बाढ़ की वजह से एक पुल को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बंजार और कुल्लू सदर में स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि क्लाउडबर्स्ट, फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की वजह से जगह-जगह सड़कें बंद है।
इस बीच मौसम विभाग ने कुल्लू में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
What's Your Reaction?