स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने 4 अधिकारियों को किया निलंबित
उन्होंने कहा कि मरीजों की जान ऑक्सीजन की समय पर उपलब्धता और सही प्रबंधन से बचाई जा सकती थी, लेकिन मैनेजमेंट स्तर पर भारी चूक हुई
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जालंधर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से तीन मरीजों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मामले में अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है।
उन्होंने कहा कि मरीजों की जान ऑक्सीजन की समय पर उपलब्धता और सही प्रबंधन से बचाई जा सकती थी, लेकिन मैनेजमेंट स्तर पर भारी चूक हुई, अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में दो मशीनें और चार बैकअप सोर्स हैं, जो प्रेशर कम होने पर सप्लाई बनाए रखने के लिए हैं इसके बावजूद प्रबंधन की खामियों के चलते ये हादसा हुआ।
उन्होंने मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राज कुमार, एसएमओ डॉ. सुरजीत सिंह और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. सोनाक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया साथ ही कहा कि घटना की जांच के लिए टेक्निकल टीम बनाई गई है।
What's Your Reaction?