हरियाणा के 'गब्बर' को फिर से आया गुस्सा, बस अड्डा इंचार्ज को कर डाला सस्पेंड

अनिल विज के एक्शन में आते ही अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई। अनिल विज ने सोमवार को अचानक अंबाला कैंट बस स्टैंड का निरीक्षण किया, इस दौरान कई खामियां पाई गईं, इसके बाद मंत्री ने बस स्टैंड इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया।

Oct 21, 2024 - 18:32
 79
हरियाणा के 'गब्बर' को फिर से आया गुस्सा, बस अड्डा इंचार्ज को कर डाला सस्पेंड
Advertisement
Advertisement

हरियाणा में रविवार देर रात मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया, हरियाणा के गब्बर अनिल विज को परिवहन और बिजली मंत्री बनाया गया है, मंत्री बनते ही अनिल विज एक्शन मोड में नजर आए, अनिल विज के एक्शन में आते ही अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई। अनिल विज ने सोमवार को अचानक अंबाला कैंट बस स्टैंड का निरीक्षण किया, इस दौरान कई खामियां पाई गईं, इसके बाद मंत्री ने बस स्टैंड इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया।

एक्शन मोड में नजर आए अनिल विज

दरअसल, कल देर रात मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया, जिसके बाद सोमवार सुबह से ही परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन अंबाला में देखने को मिला. मंत्री अनिल विज ने सोमवार सुबह अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। वहीं, अब अनिल विज ने बस अड्डा प्रभारी अजीत सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। अनिल विज सोमवार को अचानक बस अड्डे पर पहुंचे और निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कमियां नजर आईं, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।

बस अड्डा इंचार्ज को किया सस्पेंड

बस स्टैंड का निरीक्षण करने के बाद अनिल विज खुद बस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान अनिल विज ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कल उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले सभी व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है। इस दौरान सीवरेज की समस्या सामने आई, जिसे ठीक नहीं किया गया। इसके लिए अंबाला कैंट बस स्टैंड इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।

कॉलेज के छात्रों ने रखी अपनी समस्या

अनिल विज ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने विज के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर विज ने कहा कि जल्द ही यह सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाई जाएंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow