रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में किए तूफानी दौरे, कई गांवों के परिवार कांग्रेस में हुए शामिल

रणदीप सुरजेवाला के समर्थन में शामिल हो रहे लोगों के प्यार ने गवाही दी है कि इस बार कैथल में कांग्रेस पार्टी की हवा की सुनामी है। रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस पार्टी में सभी साथियों का स्वागत किया और उन्हें पूरा मान-सम्मान देने का वादा किया। सुरजेवाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 10 सालों में कैथल को हाशिए पर ला दिया है।

Sep 11, 2024 - 13:39
 16
रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में किए तूफानी दौरे, कई गांवों के परिवार कांग्रेस में हुए शामिल
Advertisement
Advertisement

अपने चुनावी दौरों के दौरान रणदीप सुरजेवाला भाजपा सरकार और लीला राम से 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं। 10 साल में भाजपा ने कैथल को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। सुरजेवाला हर दिन भाजपा, जेजेपी और इनेलो से कई लोगों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कैथल के गांव नौच, बलवंती, उझाना, कुलतारन, पट्टी अफगान, बबलदाना, चकपाड़ला में भाजपा, जेजेपी और इनेलो पार्टियों को बहुत बड़े झटके दिए। प्रत्येक गांव से 36 बिरादरियों के कई परिवारों ने रणदीप सुरजेवाला को समर्थन देकर कांग्रेस में अपनी आस्था जताई।

रणदीप सुरजेवाला के समर्थन में शामिल हो रहे लोगों के प्यार ने गवाही दी है कि इस बार कैथल में कांग्रेस पार्टी की हवा की सुनामी है। रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस पार्टी में सभी साथियों का स्वागत किया और उन्हें पूरा मान-सम्मान देने का वादा किया। सुरजेवाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 10 सालों में कैथल को हाशिए पर ला दिया है।

36 बिरादरियों के भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास किया है। भाजपा नेता जाति की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग जाति की बात करते हैं, वे आपके काम नहीं आएंगे। इसलिए मैं सिर्फ काम के लिए वोट मांगने आया हूं, जिस तरह से हमने 10 सालों में कैथल शहर को मंदिर की तरह सजाया और संवारा है। भाजपा ने 10 सालों में शहर को बर्बाद कर दिया है। टूटी सड़कें, बंद सीवरेज, कूड़े के ढेर, जो काम बचे थे, उन पर भाजपा ने एक पैसा भी खर्च नहीं किया। कैथल में सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। आए दिन चोर दिनदहाड़े दुकानों के शटर तोड़कर चोरी कर लेते हैं। प्रशासन और हुक्मरान मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि काम के नाम पर एक बार फिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए कांग्रेस को समर्थन दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow