पराली जलाने को लेकर हरियाणा सरकार सख्त, वसूला दोगुना जुर्माना
अकेले कैथल जिले में अब तक 172 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं जिसमें कि 93 केस दर्ज किया गया है
वायु प्रदूषण पर रोकथाम लगाने के लिए हरियाणा सरकार सख्त नजर आ रही है जिसके लिए सरकार तरह-तरह के सख्त कदम भी उठा रही है इसी कड़ी में सरकार ने पराली जलाने वालों से दोगुना जुर्माना भी वसूल रही है। अब दो एकड़ जमीन के लिए किसानों को 2,500 रुपये की जगह 5,000 रुपये का पर्यावरण मुआवजा शुल्क देना होगा।
कृषि उपनिदेशक बाबू लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अकेले कैथल जिले में अब तक 172 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं जिसमें कि 93 केस दर्ज किया गया है जबकि 67 मामलों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि कैथल जिले में अब तक 1.65 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला गया है।
What's Your Reaction?